Translate

Friday, September 19, 2014

फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने ISIS ठिकानों पर बरसाए बम

फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने इराक में इस्लामिक स्टेट कि खिलाफ कार्रवाई में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने इसकी पुष्टि की।
राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक स्टेटमेंट में बताया गया कि इराक के उत्तरी-पूर्वी ठिकानों व हथियार डिपो पर हवाई हमले किए गए। गौरतलब है
फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने ISIS ठिकानों पर बरसाए बम
गौरतलब है कि आतंक के खिलाफ जारी लड़ाई में अमेरिकी विमान पहले से इराक में कार्रवाई कर रहे हैं। अगस्त में अमेरिकी विमानों ने इस्लामिक स्टेट ठिकानों पर 170 से ज्यादा हमले किए।
इराक में अमेरिकी हवाई हमले की तस्वीर

Thursday, September 11, 2014

इस्लामिक स्टेट के खात्मे के लिए सीरिया में होंगे हवाई हमले, ओबामा ने दी मंजूरी

आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पहली बार सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ हवाई हमलों का आदेश दे दिया है। ओबामा ने कहा कि आईएसआईएस सुन्नी आतंकी संगठन के खात्मे के लिए इराक में और भी ज्यादा तेज हमले किए जाएंगे।
इस्लामिक स्टेट के खात्मे के लिए सीरिया में होंगे हवाई हमले, ओबामा ने दी मंजूरी9/11 आतंकी हमले की बरसी पर देश को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि आईएस के खिलाफ रणनीति बना ली गई है। ऐसे कोई भी संगठन, जो भविष्य में अमेरिका के लिए खतरा बनेगा, उसे नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा। ओबामा ने अमेरिकी जनता को भरोसा दिलाया कि वह एक बार फिर से इराक जंग में फसेंगे,  
आगे देखें: सीरिया का ताजा हाल, अमेरिकियों के आने से पहले ही हिंसा ग्रस्त है..

Tuesday, September 9, 2014

पाकिस्‍तान की बाढ़ के लिए आतंकी सईद ने भारत को बताया जिम्‍मेदार

आतंकवादी संगठन जमात उद-दावा प्रमुख और मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्‍तान में आई बाढ़ के लिए भारत को जिम्‍मेदार ठहराया है। उसका कहना है कि भारत द्वारा बिना चेतावनी के पानी छोड़े जाने की वजह से देश के कई इलाकों में बाढ़ आई है। पाकिस्‍तान की बाढ़ के लिए आतंकी सईद ने भारत को बताया जिम्‍मेदारएक कार्यक्रम में सईद ने कहा, "भारत ने अवैध बांध बनाकर नदियों के पानी की दिशा पाकिस्‍तान की तरफ मोड़ दी है। ऐसा करके वह पाकिस्‍तान को आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाना चाहता है।  
आगे की स्‍लाइड्स में देखें पाकिस्‍तान में बाढ़ से जुड़ी तस्‍वीरें...

Wednesday, September 3, 2014

न्‍यूड तस्‍वीरें लीक होने के बाद अमेरिकी जिम्‍नास्‍ट ने की कानूनी कार्रवाई

ओलिंपिक मेडल व‍िजेता अमेरिकी जिम्‍नास्‍ट मैकायला मोरोनी की टीनेज में ली गई न्यूड तस्वीरें लीक हो गई हैं। मीडिया में आई रिपाेर्ट्स के अनुसार, मैकायली की तस्वीरों को एक पोर्न साइट पर डाला गया है। इससे दुखी मैकायला मोरोनी ने पाेर्न साइट को चिट्ठी लिखकर तस्वीरें हटाने को कहा। वेबसाइट ने अपनी गलती मानते हुए उन तस्‍वीरों को हटा लिया। बता दें कि मैकायला ने पहले दावा किया था
न्‍यूड तस्‍वीरें लीक होने के बाद अमेरिकी जिम्‍नास्‍ट ने की कानूनी कार्रवाई
मोरोनी के वकील ने तस्‍वीरें हटाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "पोर्न साइट पर डाली गईं तस्वीरें मैकायला की हैं। ये तस्वीरें उस समय ली गई हैं जब वह 18 वर्ष से कम उम्र की थीं। ये तस्वीरें 18 दिसंबर 2013 को डाली गईं थीं।" 
आगे क्लिक कर देखें, सोशल साइट्स पर पोस्ट की गई मैकायला की कुछ चुनिंदा तस्वीरें

Monday, September 1, 2014

पाकिस्तान: PTV के दफ्तर में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़, इमारत को सेना ने घेरा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हटाने के लिए हो रहा प्रदर्शन सोमवार को एक बार फिर हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारी देश के सरकारी चैनल पीटीवी के दफ्तर में घुस गए और जबर्दस्‍त तोड़फोड़ की। इस कारण पीटीवी का टेलीकास्ट कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। सेना के मोर्चा संभालने के बाद चैनल का प्रसारण फिर से शुरू कर दिया गया है। हालांकि, इमरान खान ने इससे इनकार किया है
पाकिस्तान: PTV के दफ्तर में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़, इमारत को सेना ने घेरा पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन चैनल की इमारत में तोड़फोड़ के बाद इमरान व कादरी ने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कादरी ने कहा कि उन्हें सेना के आदेश मानने चाहिए। वहीं, इमरान ने कहा कि किसी भी सरकारी इमारत को नुकसान न पहुंचाया जाए। हालांकि, इमरान ने इससे इनकार किया कि चैनल की इमारत में घुसे लोग उनकी पार्टी के कार्यकर्ता थे   
आगे की स्लाइड्स में देखें, इस्लामाबाद में प्रदर्शन की ताजा तस्वीरें..

Monday, August 25, 2014

हिंदू बन शूटर तारा से शादी की, बाद में इस्‍लाम नहीं कबूलने पर वेश्‍यावृत्ति कराने की धमकी दी

 हिंदू बनकर धोखे से शादी करने वाले रकीबुल उर्फ रंजीत कुमार कोहली और उसकी मां की कैद से बच कर निकली नेशनल शूटर तारा शाहदेव ने बताया है कि दोनों उन्‍हें इस्लाम धर्म कबूल कराने पर अड़े थे। वो धमकी  हिंदू बनकर धोखे से शादी करने वाले रकीबुल उर्फ रंजीत कुमार कोहली और उसकी मां की कैद से बच कर निकली नेशनल शूटर तारा शाहदेव ने बताया है कि दोनों उन्‍हें इस्लाम धर्म कबूल कराने पर अड़े थे। वो धमकी देते थे कि तुम्हारे सामने दो ही रास्ते हैं,देते थे कि तुम्हारे सामने दो ही रास्ते हैं,    हिंदू बन शूटर तारा से शादी की, बाद में इस्‍लाम नहीं कबूलने पर वेश्‍यावृत्ति कराने की धमकी दी
तारा ने बताया, "शादी से पहले बड़े अफसरों के साथ पीली बत्ती में बॉडीगार्ड के साथ आने वाला रकीबुल शादी के लिए प्रभावित करने के कई हथकंडे अपनाता था। धौंस जमाने के लिए वह शूटिंग रेंज के लिए फंड दिलवाने का भरोसा दिलाता था, पर शादी होते ही पहली रात में ही उसके रंग-रूप बदल गए और वास्तविकता सामने आने लगी।  आगे की स्लाइड में पढ़िए रात में बातें करता था अपने सरकार से.                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                       

Saturday, August 23, 2014

प्रिटी जिंटा की जीत के लिए 90 लाख रुपए लुटाएगा यह विदेशी क्रिकेटर

प्रिटी जिंटा के लिए खेलने को साउथ अफ्रीकी स्टार डेविड मिलर 90 लाख रुपए खर्च करेंगे। प्रीमियर लीग टूर्नामेंट्स में खेलने के लिए क्रिकेटरों को फ्रेंचाइजी लाखों व करोड़ों रुपए में भुगतान करती हैं, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के डेविड मिलर समेत 7 खिलाड़ी अपनी जेब से पैसे देकर खेलेंगे।
प्रिटी जिंटा की जीत के लिए 90 लाख रुपए लुटाएगा यह विदेशी क्रिकेटर

चैम्पियंस लीग के नियमों के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी अपनी घरेलू टीम की बजाय विदेशी टीम की ओर से खेलना चाहता है, तो उसे अपनी घरेलू टीम को 90 लाख रुपए की राशि का भुगतान करना पड़ता है।